आगरा।पर्यावरण सरक्षंण का संदेश देने के लिये सेंन्ट फ्रांसिस स्कूल की छात्राओं ने साइकिल रैली का आयोजन कर लोंगों को पर्यावरण बचाने का संदेष दिया।
स्कूल प्रांगण से रैली को हरी झंडी दिखाकर स्कूल की प्रधानाचार्या ने रवाना किया।सभी सहभागियो ने पर्यावरण के प्रतीक हरें रंग के परिधान पहन कर साइकिल चलाते हुए पर्यावरण संरक्षंण का संदेश दिया।रैली स्कूल के प्रारम्भ होकर सूरसदन,हरीपर्वत,एमडी जैन कालेज से होती हुई स्कूल पहुंची जहां रैली का समापन किया गया।रैली को सफल बनाने में स्कूल की सभी अध्यापिकाओं-अध्यापकों व कर्मचारियों का सहयोग रहा।सभी सहभागियों को स्मृति चिन्ह मि0जाॅन द्वारा दिये गये।
