आगरा। भागूपुर गांव कुबेरपुर में माता के मंदिर में नेजा चढ़ाने आए लोगों को हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से करंट लग गया ।करंट लगते ही मौके पर भगदड़ मच गई और आनन फानन में करंट लगने से घायल हुए को निजी अस्पताल ले जाया गया जहां जीजा और साले को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया जबकि तीन अन्य लोगों का अलग अलग निजी अस्पतालों में उपचार चल रहा है जानकारी मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया और वह अस्पताल पहुंच गए।
मामला दोपहर करीब 12 बजे का है श्यामू उम्र 40 निवासी धौलपुर अपने साले संदीप उम्र 28 व अन्य आदित्य सिकरवार पुत्र मतेद्र और गौरव पुत्र मुनेंद्र के साथ में बाबूपुर स्थित माता के मंदिर में नेजा चढ़ाने के लिए पहुंचे थे। क्षेत्रीय लोगों के अनुसार उनके हाथ में हरा बॉस था जो नीम के पेड़ के ऊपर से गुजर रही 11000 वोल्ट की लाइन को छू गया जिसके फलस्वरुप पांचों को जोरदार करंट लगा। करंट लगने के बाद वहां मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई ।मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने करंट की चपेट में आये सभी को समीप के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां श्यामू और उसके साले संदीप को मृत घोषित कर दिया जबकि आदित्य और गौरव सहित एक अन्य व्यक्ति का इलाज चल रहा है जिसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।